बिहटा एयरपोर्ट का अगले माह टेंडर, नवंबर में शुरू होगा निर्माण, अक्टूबर तक होगा जमीन अधिग्रहण

Bihta Airport: केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलते साथ बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अगले माह यह जारी कर दिया जायेगा और अक्तूबर में इसे ओपन कर टेंडर आवंटित कर दिया जायेगा.

By Ashish Jha | August 18, 2024 10:41 AM
feature

Bihta Airport: अनुपम कुमार, पटना. बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव का निर्माण नवंबर तक शुरू होगा. वैसे अगले माह इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है. अक्टूबर तक बिहार सरकार भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को आठ एकड़ अतिरिक्त जमीन सौंप देगी. राज्य सरकार ने इसके लिए जो सोशल इंपैक्ट असेसमेंट कराया था उसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है. इस रिपोर्ट के अनुसार अब मुआवजे के दर के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तय होने के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा.

पार्किंग निर्माण के लिए जरूरी आठ एकड़ अतिरिक्त जमीन

बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना वर्ष 2018 में जब बनी उस समय राज्य सरकार ने इसके लिए 108 एकड़ जमीन देने की बता कही. लेकिन जब 50 लाख सालाना यात्री क्षमता के सिविल एनक्लेव का डीपीआर बना तो यह जगह अपर्याप्त साबित हुई और नये टर्मिनल भवन में आने जाने वाले हवाई यात्रियों के वाहनों को पार्क करने की जगह यहां नहीं निकल पा रही थी. इसके बाद यहां पार्किंग निर्माण के लिए पहले दी गयी जमीन के समीप ही आठ एकड़ और जमीन देने की मांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की.

जमीन अधिग्रहण में लगा लंबा वक्त

राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के कारण मामले में निर्णय लेने में लंबा समय लगाया जिसके कारण वर्ष 2019 में शुरू होकर वर्ष 2022 तक जहां बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव का निर्माण पूरा हो जाना था, यह शुरू भी नहीं हो सका. बीते वर्ष राज्य सरकार ने आठ एकड़ अतिरिक्त जमीन देने को स्वीकृति प्रदान की. उसके बाद फिर से प्रोजेक्ट की राशि का मूल्यांकन किया जिसमें यह 800 करोड़ की पूर्व आकलित राशि से बढ़कर 1413 करोड़ हो गयी. इसे बीते शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

शुरू हो गयी टेंडर की प्रक्रिया

केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलते साथ बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अगले माह यह जारी कर दिया जायेगा और अक्तूबर में इसे ओपन कर टेंडर आवंटित कर दिया जायेगा. नवंबर अंत तक निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और और अगले तीन वर्षों में वर्ष 2027 के अंत इसे पूरा भी कर लिया जायेगा.

सात करोड़ से बनी चार किमी चहारदीवारी

बिहटा एयरपोर्ट निर्माण के लिए मिली 108 एकड़ जमीन पर सात करोड़ की लागत से चार किमी लंबी चहारदीवारी का निर्माण भवन निर्माण विभाग की सहायक एजेंसी द्वारा पहले ही की जा चुकी है. यह चहारदीवारी आठ फुट लंबी और 10 इंच मोटी है. अधिग्रहण के बाद मिलने वाली जमीन के कोने में चहारदीवारी नहीं बनायी गयी है और अधिग्रहण के पूरा हाेने के बाद इस जमीन को कवर करते हुए बची चहारदीवारी का निर्माण भी पूरा कर लिया जायेगा.

रनवे एक्सटेंशन के लिए चाहिए 191 एकड़ और

बिहटा एयरपोर्ट का रनवे वर्तमान में 2700 मीटर है. इसके कारण यहां बड़े जंबो जेट नहीं उतर सकते हैं. इसके लिए रनवे 3500 मीटर या उससे अधिक होना चाहिए. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को एक हजार मीटर और बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 191 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग भी की है. इससे यहां का रनवे बढ़कर 3700 मीटर हो जायेगा और यहां बड़े कार्गो प्लेन और जंबो जेट भी आसानी से उतर सकेंगे. लेकिन राज्य सरकार ने अभी इस मांग को नहीं माना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version