मसौढ़ी. पटना-गया स्टेट हाइवे-01स्थित धनरूआ थाना के चनाकी मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर राहगीरों के साथ लूटपाट की. पीड़ित एक युवक ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. धनरूआ थाना के चंदापर गांव निवासी मो शमशुल हक का पुत्र मो शाह शुक्रवार की रात पटना से काम कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे तीन बाइक सवार बदमाशों ने चनाकी गांव के पास घेर लिया. बदमाशों ने पहले गमछा फेंक कर उसे गिराया और फिर हथियार के बल पर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया. इस हमले में मो शाह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें