मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एनएच-22 स्थित मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तरपुरा गांव के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में 50 वर्षीय अधेड़ बाइक सवार रजनीश शर्मा की जान चली गयी. वे अपने घर तिनेरी से मसौढ़ी बाजार किसी काम से जा रहे थे. इसी बीच उक्त रेस्टोरेंट के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा को देखकर बचने के प्रयास में बाइक घुमा दी, जहां पहले से सड़क पर खड़ी एक हाइवा में उनकी बाइक जा घुसी और वह जख्मी हो गये. परिजन उन्हें एम्स पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक रजनीश शर्मा मसौढ़ी के तिनेरी गांव निवासी शिवपूजन शर्मा के पुत्र थे. वे चार भाइयों में सबसे छोटे थे और दो पुत्रों के पिता थे. गोपालपुर मठिया के पास उन्होंने अपना ””बाबा लाइन होटल”” नाम से एक होटल भी खोल रखा था. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर प्रशासन से सड़क सुरक्षा की मांग की है व सड़क किनारे हाइवा व ट्रक खड़ा रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को है. अज्ञात व्यक्ति का मिला शव: मनेर. गौरैया स्थान के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. गर्मी के कारण मौत की आशंका जतायी जा रही है. 112 नंबर पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें