दुल्हिनबाजार. बुधवार को स्थानीय बाजार स्थित सदावह चौक पर जाम में फंसे बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे दुल्हिन बाजार पीएचसी से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. दुल्हिनबाजार से गुजरने वाली पाली-पटना मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहता है. इसी क्रम में बुधवार दोपहर में भी बाजार स्थित सदावह चौक पर भीषण जाम लगा था. जाम में थोड़ा सा ढील होने पर एक कतार से वाहन धीरे-धीरे रेंगने लगे. इसी दौरान एक बाइक सवार सड़क पार करना चाहा. तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा. जिसे ट्रक ने कुचल दिया. घायल की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के खपुरी गांव निवासी के 50 वर्षीय पुत्र नन्द किशोर शर्मा के रूप में हुई.
संबंधित खबर
और खबरें