संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णनगर में गुरुवार की सुबह वार्ड पार्षद की मां के गले से शातिरों ने सोने की चेन झपट ली. घटना उस वक्त हुई, जब सुबह 7:20 बजे वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत की 65 वर्षीया मां चिंता देवी सब्जी खरीद रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये और गले से चेन झपट फरार हो गये. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गये. कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन तब तक शातिर फरार हो गये. जानकारी मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंच गयी. वार्ड पार्षद रजनीकांत ने बताया कि हर दिन घर में दुकानदार सब्जी देने आता था. गुरुवार को मां खुद ही चली गयीं और सब्जी खरीदने लगीं. घर की बगल में ही सब्जी का दुकान है. उन्होंने बताया कि सोने की चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपये थी.
संबंधित खबर
और खबरें