Patna News : बाइक सवार शातिरों ने वार्ड पार्षद की मां से झपटी सोने की चेन

बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णनगर में बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी खरीद रही वार्ड पार्षद की मां के गले से सोने की चेन झपट ली. सीसीटीवी कैमरे फुटेज में चेन छीन कर भाग रहे दो बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है.

By SANJAY KUMAR SING | March 21, 2025 1:33 AM
feature

संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णनगर में गुरुवार की सुबह वार्ड पार्षद की मां के गले से शातिरों ने सोने की चेन झपट ली. घटना उस वक्त हुई, जब सुबह 7:20 बजे वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत की 65 वर्षीया मां चिंता देवी सब्जी खरीद रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये और गले से चेन झपट फरार हो गये. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गये. कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन तब तक शातिर फरार हो गये. जानकारी मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंच गयी. वार्ड पार्षद रजनीकांत ने बताया कि हर दिन घर में दुकानदार सब्जी देने आता था. गुरुवार को मां खुद ही चली गयीं और सब्जी खरीदने लगीं. घर की बगल में ही सब्जी का दुकान है. उन्होंने बताया कि सोने की चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपये थी.

सीसीटीवी में भागते दिखे बाइक सवार स्नैचर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version