मसौढ़ी. पुनपुन के पिपरा थाना स्थित देकुली गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर के बाहर बीते शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की. इस संबंध में शैलेन्द्र सिंह ने अज्ञात दस बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके से आठ खोखा बरामद किया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की देर शाम चार बाइक पर सवार होकर दस बदमाश देकुली गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर के पास पहुंच शैलेन्द्र सिंह के पुत्र गौरव कुमार को बाहर निकलने के लिए ललकार रहे थे. आरोप है कि जब गौरव बाहर नहीं निकला और न ही दरवाजा खुला, तो बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस पर पीपरा पुलिस के साथ साथ एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह को फोन किया. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी बदमाश निकल चुके थे. एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात व बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें