पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने दो को शिकार बनाते हुए दो लाख साढ़े 23 हजार रुपये उड़ा लिया है. दोनों ही घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में घटी है. कृष्ण नगर निवासी पंकज कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह बाइक से कुम्हरार पुल पर चढ़ रहे थे. इसी बीच में एक बाइक पर दो बदमाश तेजी से उसके पास पहुंचे और झपट्टामार बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन पलक झपकते ही दोनों फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि बैग में एक लाख 24 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे. दूसरी घटना इसी थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास हुई. जब रामकृष्ण नगर निवासी अमन कुमार सिन्हा बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश आये और जेब से पर्स और मोबाइल उड़ा लिया. पर्स में 99 हजार 500 रुपये थे.
संबंधित खबर
और खबरें