बिक्रम. बिक्रम व रानीतालाब थाना क्षेत्र विभिन्न स्थलों पर खनन विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में करोड़ों रुपये के अवैध बालू भंडारण का पता चला है. बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नगहर, बाधाकौल, करसा और पैनापुर मठिया में भिन्न-भिन्न जगहों पर भंडारित बालू पाया गया. अवैध बालू भंडारण को जब्त कर उसे हस्तगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि चिह्नित जगहों से लगभग 82.200 सीएफटी बालू जब्त की गयी है. इसकी लागत लगभग करोड़ों की है.बहरहाल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें