Patna News : नालों की गंदगी को नष्ट करने के लिए होगा बायो एसटीपी का प्रयोग

पटना शहर के नाले व सीवरेज से निकलने वाले कचरे को नष्ट करने के लिए जल्द ही बायो एसटीपी का इस्तेमाल किया जायेगा. डीआरडीओ की मदद से ऑर्गेनिक वेस्ट को खत्म करने के लिए इस नयी तकनीक को विकसित किया जा रहा है.

By SUBODH KUMAR | March 24, 2025 1:23 AM
feature

शांतनू राज, पटना : शहर के नाले व सीवरेज से निकलने वाले कचरे को नष्ट करने के लिए जल्द ही बायो एसटीपी का इस्तेमाल किया जायेगा. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण नियंत्रित अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डीआरडीओ की मदद से ऑर्गेनिक वेस्ट को खत्म करने के लिए इस नयी तकनीक को विकसित किया जा रहा है. इससे नगर निगम को नाले की सफाई के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों से छुटकारा मिलेगा. प्रदूषण विशेषज्ञ बताते हैं कि यह एक जैविक तकनीक है. इसके जरिये नगर निगम के वार्डों के ओवरफ्लो चैंबर व नाले में बनने वाली गाद को आसानी से नष्ट किया जा सकता है. इस प्रक्रिया में उपयोगी बैक्टीरिया को नाले में कल्चर किया जायेगा, ताकि नालों में बनने वाली गाद को निकाले बिना ही नष्ट किया जा सके.

होटलों का सीवेज किया जायेगा नष्ट

प्रदूषण बोर्ड के अनुसार इस मॉडल को नगर निगम व अन्य निकायों को डिस्पले किया जा चुका है, जिससे इसकी विशेषताओं को काफी सराहना भी मिल चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि इस तकनीक से बड़े होटल व अपार्टमेंट के सीवेज को आसानी से नष्ट किया जा सकता है. वहीं, इस मॉडल से गांव व शहर के छोटे-छोटे तालाबों को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकता है.मालूम हो कि एक अनुमान के अनुसार शहर के 75 वार्डों से नालों की सफाई के दौरान दो टन से अधिक गाद निकलती है. इससे नाला जाम होने व जलजमाव की समस्या होती है.

वर्ष में दो बार होती है नालों की उड़ाही

शहर में नौ बड़े नालों- सैदपुर, बांकीपुर, आनंदपुरी, कुर्जी, मंदिरी, सर्पेंटाइन, बाकरगंज, बाइपास, कंकड़बाग व योगीपुर नाले की उड़ाही पटना नगर निगम की ओर से वर्ष में दो बार की जाती है. इसमें कई माह का समय और करोड़ों में राशि खर्च होती है. वहीं,उड़ाही के दौरान निकलने वाले कचरे को सूखने के लिए पहले सड़क के किनारे कई दिनों तक रखना होता है. इससे जाम व धूल उड़ने की समस्या होती है. अगर निगम ऐसा प्रयोग शुरू करता है, तो ऐसी समस्याएं काफी हद तक कम हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version