Bird Flu: बर्ड फ्लू के कारण बिहार के स्कूलों से जुड़ा बड़ा फैसला आया, अभी इस चीज पर पूरी तरह रहेगी रोक…

Bird Flu: बिहार में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए नवादा के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में अंडा देने पर रोक लगा दी गई है. अब बच्चों को अंडे की जगह फल मिलेगा. प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े.

By Anshuman Parashar | March 13, 2025 11:27 AM
an image

Bird Flu: बिहार में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नवादा जिले के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के तहत मिलने वाले अंडे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. अब बच्चों को अंडे की जगह केला या सेब दिया जाएगा. यह निर्णय निदेशक मध्याह्न भोजन साहिला के निर्देश पर लिया गया है.

अंडे की जगह अब मिलेगा फल

मिड-डे मील के डीपीओ मो. मजहर हुसैन ने बताया कि यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते. अब हर शुक्रवार को छात्रों को 100 ग्राम केला या सेब दिया जाएगा. जिले के 1632 सरकारी स्कूलों में इस बदलाव का असर पड़ेगा, जहां करीब तीन लाख बच्चे मिड-डे मील के लाभार्थी हैं.

पटना, जहानाबाद और भागलपुर में मिले बर्ड फ्लू के केस

राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ाते हुए बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए हैं. पटना, जहानाबाद और भागलपुर जिलों में पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद नवादा में भी 500 पक्षियों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर सरकार का अलर्ट

केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को अंडे और चिकन के सेवन से बचने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए है और संभावित संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

मिड-डे मील मेन्यू में बड़ा बदलाव

पहले शुक्रवार को मांसाहारी छात्रों को उबला हुआ अंडा और शाकाहारी छात्रों को फल दिया जाता था. अब यह नियम बदल दिया गया है और सभी बच्चों को फल ही दिया जाएगा. सरकार ने साफ किया है कि बच्चों की सेहत सर्वोपरि है, इसलिए यह फैसला पूरी सतर्कता के साथ लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version