Biskoman Election: बिस्कोमान बिहार-झारखंड के निदेशक पर्षद के लिए 24 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वोटिंग होनी है. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा. इसके बाद वहीं पर वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है. मतदान के लिए एक पोलिंग टीम को लगाया गया है, जबकि मतगणना के समय चार अलग-अलग टीमें काम करेगी. 24 जनवरी को अपराह्न दो बजे के बाद मतगणना का काम शुरू होगा, जिसके बाद चुनाव में खड़े 33 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जायेगा. चुनाव में मुख्य मुकाबला एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह व बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के बीच है.
संबंधित खबर
और खबरें