‘खान सर राजनीति चमकाने में लगे हैं, बच्चों के साथ कर रहे खिलवाड़’, BPSC विवाद पर BJP का बड़ा आरोप

BPSC 70वीं को लेकर चल रहे विवाद में अब भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने खान सर पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खान सर चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि खान सर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

By Anand Shekhar | February 19, 2025 12:43 PM
an image

बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर लगातार विवाद जारी है. अभ्यर्थी एक बार फिर पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर आए हैं. छात्रों के साथ मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर अब बिहार बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कोचिंग शिक्षक खान सर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए खान सर पर छात्रों की भावनाओं से खेलने और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का आरोप लगाया है.

भाजपा का आरोप-छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहे खान सर

नीरज कुमार ने लिखा, “यह मोहम्मद खान जो अपने आप को खान सर बताते हैं, जरा इनकी चालाकी को समझिए. जनाब दिल्ली में 70वीं BPSC के मेंस की तैयारी के लिए धाराधार एडमिशन ले रहे हैं. पैसे कमा रहे हैं और बिहार में तमाशा कर रहे हैं कि दुबारा परीक्षा होकर रहेगा. ये सिर्फ और सिर्फ छात्रों के भावनाओं से खिलवाड़ कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को साधना चाहते हैं. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है यह आदमी.’

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि खान सर छात्रों को गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ एक टीवी डिबेट के दौरान गुरु रहमान ने भी माना था कि खान सर गलत कर रहे हैं.

भाजपा का आरोप- राजनीति चमकाने में लगे हैं खान सर!

नीरज कुमार ने आगे लिखा, ‘फैजल खान जी को चुनाव लड़ना है तो अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा को सिद्ध करने के लिए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?’ उन्होंने यह भी दावा किया कि खान सर और गुरु रहमान ने यूट्यूब पर BPSC को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. नीरज कुमार ने आगे लिखा, ‘खान और रहमान जी यूट्यूब पर बीएससी पर निराधार मनगढ़ंत और काल्पनिक आरोप लगा रहे हैं. सरकार छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी यह लोग अपनी दुकान चमकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें: NIA Raid: कौन है भागलपुर का नजरे सद्दाम? जाली नोट और पाकिस्तान कनेक्शन मामले में हुई थी गिरफ्तारी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बिहार में BPSC परीक्षा के खिलाफ छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कई अभ्यर्थी इस परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं और इसकी दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. खान सर ने भी इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन अब बीजेपी प्रवक्ता ने उन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: Nia Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जाली नोट के मामले में आरा और भागलपुर में हुई रेड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version