Bihar By Election: बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी सीट के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची
Bihar By Election: बीजेपी ने बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
By Paritosh Shahi | October 19, 2024 8:01 PM
Bihar By Election: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार में से दो सीटों पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है.
तीन सीटों पर एनडीए उम्मीदवार तय
प्रदेश में जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से तीन पर राजग ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. गया जिले की इमामगंज सीट जीतन राम मांझी की हम पार्टी के हिस्से में आई है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मांझी ने बहू दीपा मांझी को राजनीति में उतारने का फैसला लिया है. मांझी के पुत्र संतोष सुमन पहले से ही राजनीति में हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं.
कब है चुनाव
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जायेंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.