भाजपा ने चुनाव अधिकारियों का किया एलान, मनोहर लाल खट्टर को बिहार की जिम्मेदारी

BJP Election: चुनाव पर्व 2024-25 को लेकर इस सूची के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न राज्यों में संगठन चुनावों के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Ashish Jha | January 3, 2025 7:21 AM
an image

BJP Election: पटना. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है्ं. भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है. गुरुवार की देर रात चुनाव पर्व 2024-25 को लेकर इस सूची के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न राज्यों में संगठन चुनावों के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिहार और पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.

संजय जायसवाल को ओडिशा की जिम्मेदारी

धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. बिहार के पश्चिम चंपारण के सांसद तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को ओडिशा का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. सुनील बंसल को गोवा का, जबकि भूपेंद्र यादव को गुजरात का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. अंडमान निकोबार के लिए तमिलसाई सुंदरराजन, आंध्र प्रदेश के लिए पीसी मोहन, अरुणाचल प्रदेश के लिए सर्बानंद सोनोवाल, असम के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत, चंडीगढ़ के लिए सरदार नरिंदर सिंह रैना, छत्तीसगढ़ के लिए विनोद तावड़े, दादरा और नगर हवेली-दमन और दीव के लिए डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, हरियाणा के लिए अरुण सिंह चुनाव अधिकारी होंगे.

विजय रूपाणी करायेंगे राजस्थान में चुनाव

इसी तरह लद्दाख के लिए जयराम ठाकुर, लक्षद्वीप के लिए पी राधाकृष्णन, मेघालय के लिए जॉर्ज कुरियन चुनाव अधिकारी होंगे. वहीं मिजोरम के लिए वानति श्रीनिवासन, नागालैंड के लिए वी. मुरलीधरन, पुदुचेरी के लिए तरुण चुग, राजस्थान के लिए विजय रूपाणी, सिक्किम के लिए किरेन रिजिजू, तमिलनाडु के लिए जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के लिए कुमारी शोभा करंदलाजे और त्रिपुरा के लिए जुएल ओराम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version