BJP के इस फैसले के विरोध में उतरी JDU, नेता बोले- ये राजधर्म के खिलाफ, फैसला वापस ले सरकार

BJP: जनता दल यूनाइटेड ने असम की हिमंता सरकार के सार्वजानिक स्थानों पर बीफ पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है. जदयू ने इसे राजधर्म के खिलाफ बताया है.

By Paritosh Shahi | December 6, 2024 12:14 PM
an image

BJP: असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने पूरे राज्य में गौमांस पर बैन लगा दिया है. बीजेपी द्वारा शासित कई राज्यों के नेता एक ओर जहां इस फैसले का स्वागत कर रहे है तो दूसरी ओर एनडीए में शामिल जदयू ने इस फैसले को राजधर्म के खिलाफ बताया है. जदयू ने असम सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की है.

क्या बोले जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने असम सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘लोगों को विकल्प देना चाहिए. सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग क्या खाएंगे और क्या पहनेंगे. यह फैसला राजधर्म के खिलाफ है और समझ से परे है.’ पिछले 11 महीने में यह पहला मौका है जब जेडीयू ने किसी भाजपा शासित राज्य के फैसले का खुलकर विरोध किया है. मोदी सरकार के कई फैसले पर अब तक जदयू का रुख तटस्थ रहा है, लेकिन असम सरकार के बीफ बैन के फैसले पर जेडीयू खुलकर विरोध में आ गई है.

केसी त्यागी बोले- इससे समाज में तनाव फैलेगा

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बीफ बैन के मुद्दे पर कहा, ‘भारत का संविधान सभी को खाने-पीने की आजादी देता है. हम होटलों या सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस पर प्रतिबंध का समर्थन नहीं करते हैं. इससे समाज में तनाव फैलेगा, जो पहले से ही काफी ज्यादा है. दरअसल, पिछले दो दिनों से जेडीयू ने विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.’

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा साइबर ठगी का तरीका, फिर दिया अपराध को अंजाम, 4 लोग गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version