आंबेडकर के अपमान पर भाजपा लालू पर हमलावर

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पैरों के पास रखे जाने पर उठे विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 17, 2025 1:39 AM
an image

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव व अर्जुन मेघवाल ने कहा, माफी मांगें लालू प्रसाद संवाददाता, पटना बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पैरों के पास रखे जाने पर उठे विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गयी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि यदि लालू प्रसाद माफी नहीं मांगते हैं, तो पूरे बिहार में आंदोलन छेड़ा जायेगा. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्रियों केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में कहा, जो नेता खुद को पिछड़ों और दलितों का हितैषी बताते हैं, उनका यह व्यवहार शर्मनाक है. अगर यह अनजाने में हुआ था, तो अब तक माफी क्यों नहीं मांगी गयी? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा, लालू प्रसाद ने दलितों और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है. एक ओर वे माफी नहीं मांग रहे, दूसरी ओर उनका परिवार इस गंभीर मुद्दे को भटका रहा है. लालू ने आंबेडकर को किया अपमानित : शिवराज सिंह भाजपा की ओर से आयोजित बुद्धू नोनिया शताब्दी समारोह में सम्मिलित होने पटना आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद रहे. शिवराज ने कहा कि राजद एवं लालू की बातें पिछड़ों के लिए एक पाखंड के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू ने डाॅ भीमराव आंबेडकर को अपमानित किया है. इसके लिए उन्हें बिहार और देश कभी माफ नहीं करेगा. लालू राज को बिहार की जनता भूली नहीं है : भूपेंद्र केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, लालू प्रसाद का राज बिहार की जनता भूली नहीं है. उस दौर में दलितों और पिछड़ों पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ. अब वही नेता बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों के पास रखकर चुप रहते हैं, यह उनके अहंकार और दोहरे चरित्र का प्रतीक है. मेरा स्पष्ट मानना है कि लालू प्रसाद को इस पर बिना देरी के माफी मांगनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version