Bihar Politics: ‘डोमिसाइल नीति बिहार के लिए होगी आत्मघाती’, तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का हमला

Bihar Politics: बिहार भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के डोमिसाइल नीति को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी के बयान को बचकाना और बिहार के लिए आत्मघाती बताया है.

By Anand Shekhar | March 7, 2025 7:49 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर तेजस्वी के बयान की निंदा करते हुए इसे बचकाना और बिहार विरोधी बताया है. डॉ. सिंह ने कहा कि डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी का ज्ञान अधूरा है. डोमिसाइल नीति बिहार के लिए आत्मघाती है.

तेजस्वी को सोच-समझकर बोलना चाहिए – भीम सिंह

डॉ. सिंह ने कहा कि पता नहीं तेजस्वी को यह अधकचरा पाठ किसने पढ़ाया कि वे लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. तेजस्वी बिहार में विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उन्हें बहुत सोच-समझकर कोई भी बयान देना चाहिए. डॉ. भीम ने जोर देकर कहा कि डोमिसाइल नीति बिहार के लिए सिद्धांत और व्यवहार दोनों ही दृष्टि से गलत है.

बिहार को डोमिसाइल नीति का विरोध करना चाहिए : भीम सिंह

डॉ. सिंह ने कहा कि भारत का कोई भी राज्य अगर डोमिसाइल नीति लागू करता है तो बिहार को उसका कड़ा विरोध करना चाहिए क्योंकि वहां सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार के ही हैं. इसके विपरीत दूसरे राज्यों से बिहार में काम करने आने वाले मजदूरों की संख्या नाम मात्र की ही है. हालांकि यह दुखद है लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी बिहार नौकरी देने वाले राज्य से ज्यादा नौकरी मांगने वाला राज्य बना हुआ है.

डॉ. सिंह ने कहा कि याद रखना चाहिए कि झारखंड और हरियाणा जैसे राज्यों ने यह कहते हुए डोमिसाइल नीति लागू की थी कि बिहारी युवक उनकी नौकरियां छीन रहे हैं. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इसे संविधान के विरुद्ध बताकर रद्द कर दिया था. महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी बिहारियों के खिलाफ हिंसक आंदोलन चलाया था.

यह भी पढ़ें: Bihar politics: हसबैंड जेल गए तो इनको CM बना दिया,’ नीतीश विधान परिषद में किस पर साधा निशाना

भीम सिंह ने तेजस्वी को दी सलाह

डॉ. भीम ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम अपने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू कर अन्य राज्यों को भी अपने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने का नैतिक और व्यावहारिक आधार प्रदान करेंगे, जो आत्मघाती होगा. डॉ. भीम सिंह ने तेजस्वी को सलाह दी है कि वे अपने अधूरे ज्ञान के आधार पर सस्ती लोकप्रियता के लिए इस संदर्भ में बयानबाजी करना तुरंत बंद करें.

यह भी पढ़ें: Rain Alert: 48 घंटे में शुरू होगा भारी बारिश और आंधी का दौर, 13 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर, IMD ने दी चेतावनी

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3310058
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version