संवाददाता,पटना कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव आयोग को हाईजैक करने का गंभीर आरोप लगाया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आयी है. प्रणव झा ने आरोप लगाया कि कई मृतकों के नामों का सत्यापन कर दिया गया है जबकि जिन लोगों ने कोई दस्तावेज नहीं दिया उनके नाम भी बिना जानकारी के सूची में जोड़ दिये गये हैं. उन्होंने कहा चुनाव आयोग अब भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है. मतदाता सूची में हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी दर्शाती है कि चुनाव आयोग ने निष्पक्षता छोड़ दी है.
संबंधित खबर
और खबरें