भाजपा कुछ वर्गों के वोट छांटना चाह रही : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है, जहां हार जीत का अंतर कम रहा है.

By RAKESH RANJAN | July 17, 2025 1:07 AM
feature

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है, जहां हार जीत का अंतर कम रहा है. ऐसी ही सीटों के चुनिंदा बूथों, समुदायों और वर्गों के बहाने ये लोग वोट छांटना चाहते हैं, लेकिन हम सब सतर्क हैं. हमारे कार्यकर्ता हर जगह हार घर जाकर इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे. हम लोकतंत्र को ऐसे खत्म नहीं होने देंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कुल सात करोड़ 90 लाख मतदाता हैं. कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर एक प्रतिशत मतदाताओं को छांटा जाता है, तो लगभग सात लाख 90 हजार मतदाताओं के नाम कटेंगे. यहां हमने केवल एक प्रतिशत की बात की है, जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक चार-पांच प्रतिशत का है. तेजस्वी ने इसका विश्लेषण करते हुए अपने औपचारिक बयान में बताया है कि अगर हम इस एक प्रतिशत को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों से विभाजित करते हैं, तो प्रति विधानसभा 3251 मतदाताओं के नाम कटेंगे. इसके आगे उनका बूथ स्तरीय विश्लेषण में उन्होंने बताया कि बिहार में कुल 77895 पोलिंग बूथ हैं. हर विधानसभा में औसतन 320 बूथ हैं. अब अगर एक बूथ से 10 वोट भी हटेंगे, तो विधानसभा के सभी बूथों से कुल 3200 मत हट जायेंगे. तेजस्वी ने बताया कि पिछले दो विधानसभा चुनावों के क्लोज मार्जिन से हार-जीत वाली सीटों का आंकड़ा देखें तो 2015 के विधानसभा चुनाव में तीन हजार से कम मतों से हार-जीत वाली कुल 15 सीटें थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version