Home Badi Khabar दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए नेता की गोली मारकर हत्या, बिहार चुनाव के लिए आज ही से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया

दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए नेता की गोली मारकर हत्या, बिहार चुनाव के लिए आज ही से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया

0
दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए नेता की गोली मारकर हत्या, बिहार चुनाव के लिए आज ही से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया

पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक बीजेपी नेता को आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि यह घटना राजधानी के बेऊर थाने में घटी है.

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के बेउर थाने के सीताराम उत्सव हॉल के पास बीजेपी जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश झा को गोलीमार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारे मौके समय भाग निकला. चुनावी अभियान के बीच हुई इस हत्या से इलाकें में हलचल बढ़ गई है.

बताया जा रहा है कि राजेश झा उर्फ राजू बाबा बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया था. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और तफ्तीश जारी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Also Read: Bihar Election Seat Sharing: दिल्ली में बैठक के बाद भाजपा नेताओं की टीम पटना पहुंची, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कवायद जारी

प्रॉपर्टी डिलिंग के काम से भी जुड़े थे- बताया जा रहा है कि राजेश झा प्रॉपर्टी डिलिंग के काम सकता जुड़े थे, हालांकि पुलिस अभी सभी तरह के एंगल से जांच कर रही है. वहीं अपराधियों ने राजेश के कनपटी में सटाकर गोली मारी है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version