दिलीप जायसवाल के बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनते ही नेताओं ने भरी हुंकार, केंद्रीय मंत्री इतनी सीट जीतने की कर दी भविष्यवाणी
Bihar Assembly Election 2025: भाजपा महासचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है कि हर तीन साल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए नेतृत्व चुना जाता है. आज बहुत खुशी का मौका है, जब दिलीप जायसवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है."
By Paritosh Shahi | March 4, 2025 9:30 PM
Bihar Assembly Election 2025: बिहार भाजपा की कमान एक बार फिर दिलीप जायसवाल के हाथों में दी गई है. मंगलवार को बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है. दिलीप मौजूदा समय में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर सेवा दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. दिलीप जायसवाल को दोबारा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष चुनने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से कहा, “यह सौभाग्य की बात है कि भाजपा में कार्यकर्ता को जो भी दायित्व दिया जाता है. उसे वो अपनाता है. दिलीप जायसवाल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे.
पार्टी के इन नेताओं ने दी बधाई
मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा, “मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.” भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने कहा, “मैं उन्हें बधाई देता हूं, जमीनी स्तर से जुड़े व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है और उनके नेतृत्व में एनडीए 225 सीटें जीतेगी.” भाजपा सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा, “हम दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं और बधाई देने आए हैं. उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी.”
मंगल पांडेय क्या बोले
भाजपा प्रदेश भाजपा सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा, “मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उनका कार्यकाल अच्छा हो. आने वाली सरकार डबल इंजन वाली एनडीए सरकार होगी.” बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “मैं दिलीप जायसवाल को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई देना चाहता हूं.” भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, “हमारे संगठन की प्रक्रिया के तहत आज दिलीप जायसवाल को पुनः अध्यक्ष चुना गया है. मैं दिलीप जायसवाल को उनके दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.