नीतीश कुमार के खिलाफ आज पटना में BJP का धरना, जानें क्या कहा भाजपा नेताओं ने
नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर निकलने के बाद आज विरोध में भाजपा धरना दे रही है. इस धरणे में शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजद हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 12:58 PM
नीतीश कुमार आज बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार अब एक बार फिर से महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. इसी के विरोध में आज भाजपा विश्वासघात दिवस मना रही है. इसी को लेकर पटना में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता महाधरना दे रहे है. इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ कई तरह के नारे भी लगाए जा रहे हैं.
पटना में भाजपा के चल रहे धरणे के दौरान शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजद हैं. इस दौरान पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया और महागठबंधन में चले गए.
वहीं धरणे में मौजूद भाजपा नेता रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार का यह चेहरा और चरित्र कोई नयी बात नहीं है. भाजपा के साथ समस्या यह थी कि हम लोग अपने स्तर पर राज्य की जनता के लिए अच्छा काम करना चाह रहे थे लेकिन नीतीश कुमार को लगा कि यदि ये सब काम बीजेपी के नेता करेंगे तो उनकी पहचान समाप्त हो जाएगी.
भाजपा नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है की भाजपा से रिश्ता तोड़कर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ चले गये हैं. अब तेजस्वी यादव को बिहार के युवाओं से रोजगार का किया गया वादा पूरा करना चाहिए. यह देखने वाली बात होगी की तेजस्वी यादव अब क्या काम करते हैं.