Mahakumbh 2025: पटना स्थित BJP कार्यालय से चार बसों को प्रयागराज के लिए भेजा गया है, जिनमें करीब 200 लोग सवार हैं. यात्रा के दौरान उनके ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है. सभी यात्री गुरुवार को संगम में स्नान कर पटना लौटेंगे. BJP के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
महाकुंभ यात्रा में मिला विशेष अवसर
महाकुंभ के लिए रवाना हुईं यात्रियों में शामिल आरती देवी ने बताया कि वे आठ लोगों के समूह में यात्रा कर रही हैं. उन्होंने कहा, “BJP द्वारा यह अवसर मिलने से हमें काफी सहूलियत हुई है. वर्तमान में ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ है, ऐसे में यह विशेष यात्रा हमारे लिए लाभदायक साबित होगी.”
कार्यक्रम के आयोजक मनीष सिन्हा ने बताया कि इस बार महाकुंभ में विदेशों से भी लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी पहल का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी महाकुंभ का अनुभव प्राप्त कर सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए चार बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया है.”
लालू यादव के बयान के बाद बीजेपी का फैसला
महाकुंभ को लेकर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी. इसके बाद BJP ने गरीब और असहाय लोगों को प्रयागराज ले जाने का निर्णय लिया. इस यात्रा के दौरान यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि लालू यादव ने महाकुंभ को “फिजूलखर्ची” बताया था, जिसके बाद बीजेपी ने इस यात्रा की योजना बनाई.
यात्रा के लिए पूरी व्यवस्था
वीरचंद पटेल रोड स्थित बीजेपी कार्यालय से बुधवार को इन चार बसों को रवाना किया गया. BJP NRI सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों को महाकुंभ स्नान का अवसर दिया गया है. एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि यात्रा के दौरान ठहरने, खाने-पीने और अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है.
महाकुंभ को लेकर विश्वभर में उत्साह
लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिन्हा ने कहा कि “महाकुंभ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है. इस पर इस तरह की टिप्पणी करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली है. महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जहां हर वर्ग के लोग आकर स्नान करते हैं.”
ये भी पढ़े: स्कूल जा रहे थे भाई-बहन… बीच रास्ते में कार ने रौंदा, भाई की मौके पर ही मौत, बहन लड़ रही जिंदगी की जंग
महाकुंभ अब तक 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनाने की पहल की है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान