Video: मुकेश सहनी पर बीजेपी का गंभीर आरोप, कहा-‘चुनाव में टिकट बेचने का काम करती है VIP पार्टी’
वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी पर बीजेपी ने टिकट बेचने का आरोप लगाया है. दिलीप जयसवाल ने कहा कि सहनी चुनाव के समय टिकट लेकर उसे बेच दिया करते हैं.
By RajeshKumar Ojha | April 15, 2025 7:32 PM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मुकेश सहनी पर लोकसभा और विधान सभा में टिकट बेचने का आरोप लगाया है. मुकेश सहनी पर इससे पहले जदयू नेताओं ने भी चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
जदयू ने भी लगाया था टिकट बेचने का आरोप
वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी पर बीजेपी ने टिकट बेचने का आरोप लगाया है. दिलीप जयसवाल ने कहा कि सहनी चुनाव के समय टिकट लेकर उसे बेच दिया करते हैं. इससे पहले जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी ने भी मुकेश सहनी पर आरोप लगाया था.
भीष्म साहनी ने मुकेश सहनी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे निषाद के नेता बनते हैं लेकिन पार्टी से टिकट लेने के बाद वे निषाद की जगह दूसरे समाज के लोगों के बीच टिकट बेच दिया करते हैं.
बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी को एनडीए घटक दलों की ओर से चुनाव लड़ने के लिए कई बार अपने कोटे से टिकट भी दिया गया. लेकिन उन्होंने हर बार घटक दलों से टिकट लेकर बेच दिया करने का काम किया है. टिकट उनके समाज के लोगों के लिए उनको दिया जााता रहा है लेकिन वे पैसा लेकर अपने समाज के बदले दूसरे लोगों को टिकट बेचने का काम किया करते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.