बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले भाजपा की तिरंगा यात्रा, BJP बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां

भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी. पटना में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा. इस यात्रा की शुरुआत बिहार में पटना से ही होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 13, 2025 10:42 AM
feature

आतंकियों के खिलाफ सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी अब बिहार में भाजपा लोगों के बीच घूम-घूमकर देगी. बुधवार से पूरे बिहार में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की जाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है. 14 मई को पटना से शुरू होने वाली यह यात्रा अलग-अलग दिन कमिश्नरी मुख्यालयों और जिला मुख्यालयों में निकाली जाएगी.

बिहार में तिरंगा यात्रा

14 मई को तिरंगा यात्रा बिहार के पटना से शुरू होगी. इसके बाद अगले दिन 15 मई को कमिश्नरी मुख्यालयों और फिर 16 मई को सभी जिला मुख्यालयों में यह यात्रा निकाली जाएगी. भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

तिरंगा यात्रा का क्या है उद्देश्य?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह यात्रा सेना, वायु सेना और नौसेना के अद्वितीस पराक्रम के सम्मान में आयोजित की जा रही है. इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा देशवासियों को सेना के अदृश्य बलिदान और परिश्रम के बारे में बताएगी. पूरे देश में ये तिरंगा यात्रा होनी है.

ALSO READ: Video: बिहार के शहीद इम्तियाज के बेटे ने किया भावुक, पिता को सैल्युट करके इमरान ने की ये मांग…

बोले प्रदेश अध्यक्ष…

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों के द्वारा भारतीय महिलाओं के सिंदूर पोंछे जाने और निर्दोष नागरिकों की हत्या के कायराना कृत्य का भारतीय सेना ने सीमित दायरे में रहते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया.

पीएम मोदी आने वाले हैं बिहार

इधर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार भी आने वाले हैं. इसी महीने अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री बिहार आएंगे. रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक जनसभा को पीएम संबोधित करने वाले हैं. पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी ने बिहार की धरती से ही सख्त संदेश दिया था और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version