भाजपा सभी जिलों में रविदास सम्मेलन करेगी

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दलित मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत भाजपा ने राज्यभर में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है.

By RAKESH RANJAN | June 2, 2025 1:42 AM
an image

संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दलित मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत भाजपा ने राज्यभर में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविदास समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर रविदास समाज को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही पटना में एक विशाल केंद्रीय सम्मेलन का भी आयोजन होगा. बैठक में जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दलित समाज को दशकों तक सत्ता से वंचित रखने वाली कांग्रेस अब सिर्फ प्रतीकात्मकता की राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न तो बाबा साहेब आंबेडकर को उनके जीवनकाल में उचित सम्मान दिया, न ही उनके निधन के बाद उन्हें स्मारक का हक दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने दलित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है. इस बैठक में बिहार के मंत्री जनक चमार, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, मंत्री संजय गुप्ता, विधायक मुरारी गौतम, अनिल राम, सुग्रीव रविदास, संजय दास, गीता राम, रामानंद राम भी उपस्थित थे. कब कहां होगा संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन 20 जून को बेगूसराय, 22 को समस्तीपुर, 25 को मधुबनी, 29 को बगहा और भागलपुर, 30 जून को सहरसा, 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर और सीवान, सात जुलाई को दरभंगा, 13 जुलाई को गया, 16 जुलाई को बांका, 18 जुलाई को अरवल, 20 जुलाई को खगड़िया और सीतामढ़ी तथा 31 जुलाई को गोपालगंज में समारोह का आयोजन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version