नीतीश-लालू के बाद अब सुशील मोदी के लिए भारत रत्न की मांग, पटना में कई जगह लगे पोस्टर

Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद रह चुके सुशील मोदी की जयंती पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. आज पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | January 5, 2025 11:36 AM
an image

Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद रह चुके सुशील मोदी की जयंती पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. आज पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसपर लिखा है कि सुशील मोदी को भारत रत्न दी जाए. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री की जयंती पर बिहार के चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है. उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे.

नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने की उठी थी मांग

बता दें कि बिहार की राजनीति में नीतीश-लालू दोनों नेताओं को भारत रत्न देने की लगातार मांग उठती रही है. पिछले दिनों जब नीतीश कुमार और BJP के बीच तल्खी की बातें सियासत के बाजार में कही जा रही थी, उस समय भी भाजपा के नेताओ द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री रहे मौजूद

लालू के लिए भी पटना के चौराहों पर लगा था पोस्टर

इससे पहले लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर भी पटना में पोस्टर लगाया गया था. जिसमें लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई थी. राजद के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा बताया गया था. यह मांग की गई थी कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version