संवाददाता, पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को राजधानी पटना में होने वाले रोड शो को अभूतपूर्व बनाने में जुट गये हैं. रोड शो को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख व सह प्रमुख और मंच-मोर्चा के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके बीच काम का बंटवारा भी कर दिया गया है. नेताओं के मुताबिक विभिन्न मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता रोड शो के रूट में बने स्वागत मंच से प्रधानमंत्री के रथ पर फूल बरसायेंगे. इस रोड शो में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. गुरुवार को दीघा विधानसभा कार्यालय में स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया की अध्यक्षता में स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डॉ चौरसिया ने बताया कि रोड शो को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है. उन्होंने आम लोगों से भी रोड शो का साक्षी बनने की अपील की. बैठक में शुक्रवार को पटना साहिब सीट से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नामांकन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. वहीं रोड शो को लेकर रेल पुलिस भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा. सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर समन्वय बैठक की.
संबंधित खबर
और खबरें