भाजपा कार्यसमिति की बैठक. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल, कई प्रस्ताव पारित

पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में हुए विकास की चर्चा करने भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे.

By RAKESH RANJAN | July 3, 2025 1:36 AM
feature

विकास की चर्चा करने भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे

संवाददाता, पटना

पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में हुए विकास की चर्चा करने भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे. कार्यकर्ता इस दौरान राजद सरकार के 15 साल के कालखंड में जंगलराज के पीड़ितों के बीच भी जायेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बुधवार को ज्ञान भवन में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में बाबा साहब के अपमान को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. रक्षा मंत्री श्री सिंह ने विपक्ष खासकर राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को यदि कोई गठबंधन आगे बढ़ा सकता है, तो वह केवल एनडीए है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग आज कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, वही उन्हें अपमानित करने का इतिहास रखते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, लालू प्रसाद ने कभी कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया. एक बार जब कर्पूरी ठाकुर बीमार थे और विधानसभा जाना चाहते थे, तो लालू प्रसाद ने उन्हें अपनी जीप तक देने से इनकार कर दिया. ऐसे लोगों का दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा. भारत रत्न देकर केंद्र सरकार ने जननायक को सच्ची श्रद्धांजलि दी. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश , नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, डाॅ संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडे,गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दूबे, डाॅ राजभूषण निषाद, राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा आदि मौजूद रहे.

राजद-कांग्रेस ने बिहार को गर्त में धकेला : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोग पूछते हैं कि भाजपा बार-बार अतीत की याद क्यों दिलाती है, मैं कहता हूं कि नयी पीढ़ी को इतिहास बताना जरूरी है, क्योंकि राजद के जंगलराज में सिर्फ विकास का पहिया रुका नहीं था, उलटा चलने लगा था. राजद और कांग्रेस ने बिहार को गर्त में पहुंचाया.

वक्फ बिल पसमांदा मुसलमानों के हित में : बैठक में प्रस्ताव पारित कर पटना में पिछले दिनों वक्फ बिल को कूड़े में फेकने के राजद,कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की घोषणा को कानून की अवहेलना और तुष्टीकरण की नीति करार दिया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि वक्फ बिल पसमांदा मुसलमानों के हित में है.

विजयी संकल्प भी पारित किये गये : संगठनात्मक चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने विजय संकल्प प्रस्ताव पढ़ा. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक चमार,पशु एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी,सांसद डाॅ संजय जायसवाल व राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा ने इसका समर्थन किया.

बाबा साहब के अपमान पर कार्यसमिति में लालू की निंदा : राजनाथ सिंह ने बाबा साहेब की तसवीर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पैरों के करीब रखे जाने की घटना को बेहद शर्मनाक बताया. कहा कि यह राजद की मानसिकता और विचारधारा को उजागर करता है. इस मामले को लेकर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति ने निंदा प्रस्ताव पारित किया.

अश्विनी चौबे मीटिंग बीच में ही छोड़कर निकले : बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बीच में ही चले गये. इसको लेकर तरह की चर्चा है. चर्चा थी कि बैठक में उनके लिए मंच पर जगह आरक्षित न होने के कारण चले गये. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों, विधायकगण और जिला कमेटी के नेताओं को आमंत्रित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version