संवाददाता, पटना: बिहार भाजपा ने अब ड्रोन के माध्यम से प्रचार शुरू किया है. वाराणसी के बाद गुरुवार को पटना के गंगापथ पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत हुई. देर शाम ड्रोन शो के जरिये लोगों को मोदी सरकार के 10 साल में किये गये विकास कार्यों और बिहार में विकास की बढ़ती रफ्तार को दिखाया गया. दर्शक बिहार की संस्कृति से भी रूबरू हुए. उन्होंने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गढ़े गये विकास के नये आयामों को भी देखा. इस दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें