बिहार यूनिट : 10 से भाजपा का ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’

बिहार भाजपा छह अप्रैल को वार्ड से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनायेगी. इस अवसर पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में सजावट की जायेगी और भाजपा की विकास यात्रा की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

By RAKESH RANJAN | April 4, 2025 1:32 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार भाजपा छह अप्रैल को वार्ड से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनायेगी. इस अवसर पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में सजावट की जायेगी और भाजपा की विकास यात्रा की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें जनसंघ से भाजपा के संघर्ष और कार्यों को प्रदर्शित किया जायेगा. पार्टी के कार्यकर्ता इस दिन अपने घरों में झंडा लगायेंंगे और रामनवमी भी धूमधाम से मनायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्हाेंने कहा कि आठ और नौ अप्रैल को 243 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें 1.57 लाख से अधिक सदस्य भाग लेंगे. इसके अलावा, 10 से 12 अप्रैल तक ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’ चलाया जायेगा, जिसमें विधायक, सांसद और सीनियर नेता भी गांव-गांव जायेंगे़ डॉ जायसवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है. वक्फ संशोधन विधेयक पर बात करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन और दुरुपयोग रोकना है. उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के बिना तेजस्वी की पहचान नहीं होती. इस दौरान लोकसभा में लालू प्रसाद का वह वीडियो भी दिखाया जिसमें राजद नेता वक्फ बोर्ड को लेकर चर्चित बयान देते दिख रहे हैं. बिजली बिल से जुड़े एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि निर्धारित समय से पहले बिजली काटने वाले इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी. प्रदेश स्तर पर पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए चार सदस्यीय समिति बनायी गयी है. इसमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा और संजय गुप्ता तथा पूर्व प्रदेश मंत्री पूनम झा शामिल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रत्नेश कुशवाहा, दानिश इकबाल, मृत्युंजय झा, अनिल शर्मा, अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय भी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version