बीएलओ ने गणना फॉर्म वितरण के साथ कलेक्शन किया

वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ बूथों पर उपस्थित रह कर गणना फॉर्म वितरण करने के साथ जमा आवेदन कलेक्ट किया.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:33 AM
an image

संवाददाता, पटना वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ बूथों पर उपस्थित रह कर गणना फॉर्म वितरण करने के साथ जमा आवेदन कलेक्ट किया. सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बूथों पर बीएलओ ने गणना फॉर्म वितरण किया. हालांकि कई बूथों पर बीएलओ देर से पहुंचे. इसे लेकर वोटरों को वापस लौटना पड़ा. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार व रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रहना है. रविवार को भी सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन वोटरों का नाम मतदाता सूची में वर्तमान में दर्ज है. उन्हीं का सत्यापन इन्यूमेरेशन फाॅर्म (गणना प्रपत्र प्रारूप) व अन्य दस्तावेज के माध्यम से किया जा रहा है. जमा होनेवाले गणना फॉर्म में दावा /आपत्ति प्राप्त करने की तिथि एक अगस्त तक निर्धारित है.एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा/आपत्ति प्राप्त का निराकरण होगा. 30सितंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version