प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मिलेगा प्रखंड कार्यालय में अलग कक्ष, सदस्यों को भत्ता

प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मिलेगा प्रखंड कार्यालय में अलग कक्ष, सदस्यों को भत्ता

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 6:12 PM
an image

सरकार ने दिये निर्देश

इतना ही नहीं समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कार्य निष्पादन में सहयोग के लिए प्रखंड में उपलब्ध कार्यबल से ही एक-एक लिपिक तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मी की अंशकालिक सेवाएं सदस्य सचिव द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार की नयी नियुक्ति नहीं की जायेगी.

प्रत्येक दो महीने में होगी एक बार बैठक

राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं 13 सदस्य नामित किये गये हैं. इनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है. निर्देश के अनुसार समिति की बैठक प्रत्येक दो माह में एक बार आयोजित की जानी है.

महिला संवाद, समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर-आपकी बात की होगी समीक्षा

समिति की बैठकों में मुख्य रूप से महिला संवाद कार्यक्रम, डा भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी. सभी प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपर्युक्त कार्यक्रमों से सभी प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी को 15 अगस्त के पहले कम-से-कम तीन बार बैठक कर सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version