छह घंटे तक सड़क को रखा जाम, एफएसएल की टीम को बनाया बंधक

10वीं की छात्रा अंजलि कुमारी (15 वर्ष) और चौथी में पढ़ने वाले अंशु कुमार (10 वर्ष) भाई-बहन की हत्या कर जलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवारी-जानीपुर मुख्य मार्ग पर टायर जला जाम कर दिया.

By MAHESH KUMAR | July 31, 2025 11:36 PM
feature

जानीपुर में भाई-बहन की हत्या कर जलाने का मामला प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ 10वीं की छात्रा अंजलि कुमारी (15 वर्ष) और चौथी में पढ़ने वाले अंशु कुमार (10 वर्ष) भाई-बहन की हत्या कर जलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवारी-जानीपुर मुख्य मार्ग पर टायर जला जाम कर दिया. इस दौरान करीब छह घंटे तक आवागमन ठप रहा. लोगों की मांग थी कि मौके पर खोजी कुत्ते की टीम बुलायी जाये और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फुलवारी डीएसपी, नौबतपुर डीएसपी, सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दो घंटे तक एफएसएल टीम घर के अंदर फंसी रही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. टीम जैसे ही घटनास्थल पर जांच करने पहुंची, लोगों ने उन्हें घर में ही बंधक बना लिया और खोजी कुत्ता बुलाने की मांग पर अड़ गये. लगभग दो घंटे तक एफएसएल टीम घर के अंदर फंसी रही. जब डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची तो खोजी कुत्ता घर के भीतर गया और फिर गांव के पश्चिम दिशा की ओर भागा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि यह कोई सामान्य आगजनी नहीं है बल्कि दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि घर के भीतर कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या ज्वलनशील सामान नहीं मिला जिससे स्वतः आग लगने की संभावना बनती हो. नगवा गांव के निवासी बताते हैं कि ललन गुप्ता का परिवार पिछले 15 वर्षों से यहां रह रहा है. उनका सामाजिक व्यवहार सामान्य था और बच्चों की भी कहीं कोई दुश्मनी नहीं थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version