बीएलओ बूथों पर पहुंच कर गणना फॉर्म वितरण किया संवाददाता,पटना वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर गणना फॉर्म भरने को लेकर शनिवार को जिले में बूथों पर बीएलओ सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रह कर गणना फॉर्म वितरण किया. साथ ही वोटरों से भरे हुए गणना फॉर्म भी लिया. रविवार को भी सभी बूथों पर बीएलओ सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रह कर गणना फॉर्म वितरण करेंगे.जिले में 14 विधान सभा क्षेत्रों में 4906 बूथों पर बीएलओ गणना फॉर्म वितरण करेंगे. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी बीएलओ को बूथों पर उपस्थित रह कर वोटरों को गणना फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बूथों पर बीएलओ के नहीं रहने पर कार्रवाई की जायेगी.वोटरों के शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए आवश्यक है कि बीएलओ का वोटरों तक पहुंच सुलभ हो.दोपहर 12 बजे के बाद बीएलओ को वोटरों के बीच जाकर वोटरों का सत्यापन व फॉर्म कलेक्ट करना है.डीएम ने कहा कि संबंधित सहायक निर्वाचक पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विशेष अभियान दिवस में घूम कर संपन्न करायेंगे.साथ ही विशेष अभियान दिवस से संबंधित रिपोर्ट देना है. जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया पटना जिले के संपतचक प्रखंड में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पटना एवं सामाजिक विकास प्रबंधक की उपस्थिति में जीविका कैडर व दीदियों को प्रशिक्षित किया गया.विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन कर 37 कैडर को प्रशिक्षित किया गया.79 दीदियों का फॉर्म सफलतापूर्वक ऑनलाइन सबमिट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें