Patna News : बीएमपी-10 तालाब मैदान को 1.7 करोड़ से किया जायेगा विकसित

बीएमपी तालाब मैदान में 1.7 करोड़ रुपये से कई तरह के विकास कार्य कराये जायेंगे, जिससे स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर मिल सकेंगी और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा.

By SANJAY KUMAR SING | July 8, 2025 1:40 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम द्वारा नूतन राजधानी अंचल स्थित बीएमपी तालाब मैदान में मल्टीपर्पस विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीएमपी तालाब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत कुल 1.7 करोड़ रुपये से इन योजनाओं का निर्माण किया जायेगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर मिल सकेंगी और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पटना शहर के प्रत्येक हिस्से का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम के माध्यम से तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र को एक उपयोगी और सुंदर सार्वजनिक स्थल में बदला जायेगा.

मैदान में बनेगा दोमंजिला गेस्ट हाउस

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version