संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम द्वारा नूतन राजधानी अंचल स्थित बीएमपी तालाब मैदान में मल्टीपर्पस विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीएमपी तालाब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत कुल 1.7 करोड़ रुपये से इन योजनाओं का निर्माण किया जायेगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर मिल सकेंगी और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पटना शहर के प्रत्येक हिस्से का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम के माध्यम से तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र को एक उपयोगी और सुंदर सार्वजनिक स्थल में बदला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें