Boat Accident: सीतामढ़ी में बड़ा नाव हादसा, परिवार के चार लोग नदी में बहे, दो की मौत
Boat Accident: सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट पर अहले सुबह ही घटना घटी. डूबने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. वहीं, महिला का पति तैरकर बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई.
By Ashish Jha | April 18, 2025 1:26 PM
Boat Accident: पटना. बिहार के सीतामढ़ी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूब गए है. यह हादसा शुक्रवार 17 अप्रैल को हुआ. दरअसल, सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट पर अहले सुबह ही घटना घटी. डूबने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. वहीं, महिला का पति तैरकर बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई. घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास और ग्रामीण जुटे.
महिला और बच्ची का शव बरामद
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला और उसकी एक बच्ची का शव बाहर निकाला गया. अभी एक दूसरी बेटी लापता है उसकी खोज हो रहीं है. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय नाजमी खातून, उसकी दो साल की बेटी नायरा खातून के रूप में की गई है. वहीं, 5 साल की बेटी तौसीर खातून को ढूंढने का प्रयास जारी है. मृतक नाजमी के पति मो. तौसीर भी परिवार के साथ डूब रहे थे, लेकिन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए.
नाव पर चढ़ने की हो रही थी कोशिश
वहीं, अपने परिवार के बिखरने से तौसीर को गहरा सदमा लगा है. मौके पर जुटे लोग उसे संभालने में जुटे रहे. पुलिस की पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तौसीर बैरगनिया के चकबा स्थित मजार पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को परिवार संग शामिल होने गया था. कार्यक्रम में शामिल होकर सुबह बाइक से सभी वापस सुप्पी स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अख्ता घाट पर नदी पार करने के लिए नाव पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित पूरा परिवार नदी में जा गिरा, जिसके बाद यह घटना घटित हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.