गेस्ट हाउस से युवक का शव बरामद

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय के सामने पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर स्थित शांति गेस्ट हाउस के कमरे नंबर 215 से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया.

By MAHESH KUMAR | May 3, 2025 12:56 AM
feature

फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय के सामने पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर स्थित शांति गेस्ट हाउस के कमरे नंबर 215 से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. कमरा अंदर से बंद था और कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को खोलकर देखा तो शव फंदे से लटका हुआ पाया. अंदेशा है कि मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत ग्राम सिमराटांड, पोस्ट चरघरा, थाना जमुआ के निवासी सुमन कुमार यादव (33 वर्ष), पिता अंगद प्रसाद यादव के रूप में की गयी है. वह करीब एक महीने से इसी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था और आरा में किसी काम के सिलसिले में आया हुआ था. डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.पुलिस और एफएसएल की संयुक्त जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. गेस्ट हाउस मैनेजर ने बताया कि कमरा नंबर 215 में 1 अप्रैल से झारखंड का सुमन यादव यहां रह रहा था और पिछले दो दिनों से उसे नहीं देखा गया. गुरुवार की दोपहर बाद कमरे के दरवाजे से बाहर बहता खून और वहां दुर्गंध के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसी फ्लोर पर कमरा नंबर 217 में भी कोई आदमी रह रहा था लेकिन उसे भी कुछ पता नहीं चल पाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version