बिहार पुलिस को घेरकर मौत के घाट उतारता था नक्सली अरविंद, जमीन में गाड़कर रखता था शक्तिशाली बम

झारखंड में हुए एनकाउंटर में बिहार का दुर्दांत नक्सली अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा भी ढेर हो गया. अरविंद यादव का बिहार में खौफ था. उसने कई पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 9:16 AM
an image

झारखंड के बोकारो में आठ नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ जिसमें एक बिहार के जमुई का रहने वाला अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा भी शामिल है. करीब 25 साल पहले नक्सल संगठन में शामिल हुआ अरविंद एक दुर्दांत नक्सली बन चुका था. बिहार के मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले में भी अलग-अलग थानों में उसपर दर्जनों मुकदमे हैं. अरविंद यादव पुलिसकर्मियों को भी अपना शिकार बनाता था. कई पुलिसकर्मियों की हत्या का वह आरोपी था. पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों को बम से उड़ाने की फिराक में वो रहता था.

दो दशक से अधिक रहा नक्सली अरविंद का खौफ

नक्सली अरविंद उर्फ अविनाश दा का दो दशक से अधिक समय तक बिहार के लखीसराय जिले में भी रहा. वह सड़क पर माइंस लगाकर पुलिस को निशाना बनाता था. जंगल में भी पुलिस को उसने कई बार घेरा. सबसे बड़ी घटना लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र में हुई थी.

ALSO READ: कौन था बिहार का दुर्दांत नक्सली अरविंद उर्फ अविनाश दा? जो झारखंड एनकाउंटर में हुआ ढेर

थानेदार की हत्या, BMP जवान समेत 7 पुलिसकर्मियों का भी मर्डर

29 अगस्त 2010 को कवैया थाना के तत्कालीन थानेदार भूलन यादव की हत्या कजरा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने कर दी थी. बीएमपी के एक जवान लुकस टेटे को अगवा कर लिया गया था और सात पुलिस जवानों की हत्या करके उनके शवों को कजरा के जंगल में फेंक दिया गया था. कजरा थाने के इन मामलों का मुख्य आरोपी अरविंद यादव ही था.कुंदर हॉल्ट पर इंटरसिटी में एक सब इंस्पेक्टर की भी हत्या करके हथियार लूट लिया गया था.

पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस को भी बनाता रहा निशाना

बिहार में तीन लाख का इनामी रहा नक्सल संगठन का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस को भी निशाना बनाता था. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बम विस्फोट करके उड़ाने और उनके हथियार लूटने की योजना के तहत उसने कई बार साजिश रची. सड़क के नीचे केन बम भी लगाया. लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण उसकी साजिश सफल नहीं हो सकी.

केन बम लगाकर पुलिसबल को उड़ाने की करता था तैयारी

नक्सलियों ने 2009 में सोनो चौक पर पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला बोल दिया था. एक पुलिस अफसर समेत 4 जवानों की हत्या करके उनके हथियार लूट लिए गए थे. इस घटना में भी अरविंद यादव का नाम आया और उसपर केस दर्ज किया गया. चरकापत्थर थाने में अरविंद यादव पर दर्ज केस के अनुसार, 14 सितंबर 2024 को पानीचुआं-बरमोरिया के बीच सड़क पर पुलिस वैन को उड़ाने कैन बम लगाया गया था. 28 जुलाई 2017 को नैनीपत्थर जंगल में पुलिसबल को उड़ाने केन बम लगाया था. 13 मई 2017 को ठेलपत्थर जंगल में पुलिस को उड़ाने केन बम लगाया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version