संवाददाता, पटना : बोकारो के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में पांच करोड़ की लूट की गुत्थी बिहार एसटीएफ ने महज 24 घंटे में सुलझा दी. विशेष टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ इनमें चार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से और दो को मोतिहारी के छपवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष है. बदमाशों के पास से लूटे गये सोने के गहने, नकदी और कार बरामद हुई है. सभी आरोपितों को कानूनी कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस को सौंपा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, पश्चिमी चंपारण का रौशन सिंह, वैशाली का नितेश कुमार और पूर्वी चंपारण के आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन व मुसाफिर हवारी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें