Home बिहार पटना कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में पूरे कॉलेज की छात्राओं और शिक्षकों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी साहित्य के कालजयी रचनाकार प्रेमचंद के महान व्यक्तित्व से सभी को परिचित कराना, साथ ही हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को बताना था. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने किया. उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विभिन्न विभागों की छात्राओं और शिक्षकों ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पुस्तकों की खरीदारी भी की. इस अवसर पर हिंदी विभाग की छात्राओं ने प्रेमचंद के व्यक्तिगत और साहित्यिक जीवन से जुड़ी जानकारियां दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version