पटना वीमेंस कॉलेज : प्रेमचंद जयंती पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग ने प्रेमचंद जयंती के अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया.

By JUHI SMITA | July 31, 2025 8:29 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग ने प्रेमचंद जयंती के अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों को हिंदी साहित्य के महान रचनाकार प्रेमचंद के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके साहित्यिक योगदान से परिचित कराना था. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमार धनंजय और अन्य शिक्षकों ने प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरजू परवीन ने प्रेमचंद को समर्पित एक भावपूर्ण एकल नाटक प्रस्तुत किया, जबकि तृतीय वर्ष की छात्राओं आस्था और सृष्टि ने वीडियो के माध्यम से प्रेमचंद के व्यक्तिगत और साहित्यिक जीवन की झलकियां दिखायीं. प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विभिन्न विभागों की छात्राओं और शिक्षकों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया और प्रेमचंद के रचना संसार से परिचित हुए. हिंदी विभाग की छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से प्रेमचंद के जीवन और लेखन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version