BPSC Result: 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में 153 अभ्यर्थी हुए सफल, टॉप 10 में 9 लड़कियां शामिल
BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर या फिर यहां दिए गए PDF में चेक कर सकते हैं.
By Anand Shekhar | November 28, 2024 10:03 PM
BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 153 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनमें 75 महिलाएं शामिल हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले शीर्ष 10 अभ्यर्थियों में 9 महिलाएं हैं. हर्षिता सिंह ने इसमें टॉप किया है, जबकि सुकृति अग्रवाल दूसरे और सुप्रिया गुप्ता तीसरे स्थान पर रही हैं.
मेंस परीक्षा में 463 अभ्यर्थी हुए थे पास
25 से 29 नवंबर 2023 को 153 पदों के लिए आयोजित 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में 463 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 नवंबर से 23 नवंबर के बीच हुआ था, जिसमें 459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें एक अभ्यर्थी का मुख्य परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद 458 अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया गया है.
किस कैटेगरी के कितने उम्मीदवार हुए सफल
सफल उम्मीदवारों में से जेनरल कैटेगरी के 61 उम्मीदवार, EWS के 15 अभ्यर्थी, SC कैटेगरी के 28, ST कैटेगरी के 2, EBC कैटेगरी के 29 और BC कैटेगरी के 18 उम्मीदवार शामिल हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.