BPSC ने घोषित किया 65वीं पीटी के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, जानें परिणाम

65वीं पीटी के परीक्षा का रिजल्ट घोषित 65th PT examination results

By Rajat Kumar | March 6, 2020 9:32 PM
an image

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है. बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 2 लाख 75 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. बता दें कि इसके जरिए लगभग 425 रिक्तियां भरी जाएगी.

बता दें पीटी का रिजल्‍ट पहले गुरुवार की शाम में जारी होने वाला था, लेकिन बीपीएससी बोर्ड की बैठक के बाद इसे शुक्रवार को जारी किया गया. ये परीक्षा 17 फरवरी को ली गयी थी. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब मेंस की परीक्षा देगी होगी और उसके रिजल्ट के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में मेन्स और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर चयन होगा.

गौरतलब है कि यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है. इसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे. उम्मीदवार अपना रिजल्ट BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version