बीपीएससी 68वीं पीटी परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स सामान्य श्रेणी में 100 के नीचे रहेगा. प्रभात खबर को बातचीत में बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से जुड़े कई विशेषज्ञों ने बताया कि 67वीं की तुलना में इस बार प्रश्न अधिक टफ थे जिसके कारण कट ऑफ में बड़ी गिरावट आयेगी.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
क्रॉनिकल एकेडमी के एमडी कुमार विजय ने बताया कि प्रश्न -पत्र स्तरीय था. इस बार सामान्य श्रेणी में 90 के आसपास कट ऑफ जायेगा. उन्होंने कहा कि इतिहास से सर्वाधिक 35 प्रश्न पूछे गये जबकि विज्ञान से 30, संविधान से 10, करंट अफेयर्स से 30, भूगोल से 20, इंडियन इकोनामी से 15 और आइक्यू से 10 प्रश्न पूछे गये हैं.
जिन विद्यार्थियों को उम्मीद है कि इससे अधिक प्रश्नों सही हैं, उन्हें तुरंत मुख्य परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा को यूपीएससी देने वाले छात्र भी बड़ी संख्या में देते हैं, सामान्य अध्ययन जब निर्णायक भूमिका निभाएगा तो इसके अध्ययन का स्तर भी उतना ही ऊंचा होना चाहिए, तभी अभ्यर्थी प्रतियोगिता में टिक पाएंगे.
वैकल्पिक विषय आब्जेक्टिव हो गया है एवं उसमें केवल पास मार्क लाना है, इस कारण उसके सहारे मुख्य परीक्षा निकालना अब संभव नहीं रहा. इसलिए जो छात्र स्तरीय पढ़ाई करेंगे, स्तरीय स्टडी मटेरियल से सहयोग लेंगे और लेखन क्षमता विकसित करेंगे वही मुख्य परीक्षा पास कर पाएंगे.
Also Read: BPSC: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, बीपीएससी एक जैसी परीक्षाओं के लिए लेगा कंबाइंड पीटी
सामान्य श्रेणी में 90 से 95 के बीच कट ऑफ रहने की संभावना
कल्प आइएएस इंस्टीच्यूट के निदेशक कुमार प्रियरंजन ने कहा कि प्रश्न पत्र टफ था इसलिए 67वीं पीटी की तुलना में कट ऑफ कम रहेगा. सामान्य श्रेणी में 90 से 95 के बीच कट ऑफ रहने की संभावना है. एम रहमान ने भी कहा कि सभी सेक्शन से स्तरीय प्रश्न पूछे गए थे. लिहाजा कट ऑफ 100 से नीचे रहने का अनुमान है. सामान्य वर्ग 96-100, ओबीसी का 93-97 और अनुसूचित जाति का कटऑफ 90 से 93 के बीच रहने की संभावना है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान