बीपीएससी ने पीटी में निगेटिव मार्किंग और मुख्य परीक्षा पैटर्न में आंशिक संशोधन के कारण 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया है. पहले यह 20 दिसंबर तक ही था. भुगतान करने और आवेदन सबमिशन के बाद भी अभ्यर्थी अपने द्वारा की गयी प्रविष्टि को फिर से संपादित कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों का समय दिया जायेगा और 10 जनवरी तक आवेदन एडिट कर सकेंगे.
विषय को लेकर बड़ा बदलाव
बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में विषय को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब ऐच्छिक विषय क्वालीफाइंग हो जायेगा और केवल सामान्य अध्ययन व निबंध के मार्क्स पर चयन होगा. मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की स्केलिंग/नाम्लाइजेशन की समस्या के समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से हर प्रश्न पर निगेटिव मार्किंग को लागू कर दिया गया है और हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक दंड स्वरूप काटा जायेगा.
परीक्षा में ऐच्छिक विषय हो जायेगा क्वालीफाइंग
जानकारी के मुताबिक 68वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा से ऐच्छिक विषय को बीपीएससी ने केवल क्वालीफाइंग बनाने का निर्णय लिया है, अब यह लिखित की बजाय बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ट प्रकृति का होगा और इसके अंक को भी घटा कर 300 से महज 100 कर दिया गया है. अभ्यर्थी को अपने द्वारा रखे जाने वाले ऐच्छिक विषय में केवल राज्य सरकार के द्वारा आरक्षण कोटिवार तय न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स लाना जरूरी होगा. उससे अधिक अंक लाने पर भी मेधा सूची में उसे नहीं जोड़ा जायेगा.
इस प्रकार इसकी स्थिति भी सामान्य हिंदी की तरह हो जायेगाी, जिसमें क्वालीफाइंग अंक लाना जरूरी है लेकिन अधिक अंक आने पर भी वह मेरिट लिस्ट बनाने वाले अंक में शामिल नहीं होता. इस प्रकार अब सामान्य अध्ययन और निबंध के मार्क्स पर अभ्यर्थियो का चयन होगा. बीपीएससी द्वारा 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरने के दौरान दो कॉलम के माध्यम से कई विकल्प देते हुए इन दोनों विषयों पर सुझाव मांगे गये थे और बहुसंख्यक आवेदकों द्वारा दिये गये मंतव्य के आधार पर आयोग ने ये बड़े परिवर्तन किये हैं.
ऐसा होगा निगेटिव मार्किंग
-
हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा
-
एक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने पर भी 0.25 अंक कटेगा
-
खाली प्रश्न छोड़ने पर अंक नहीं काटे जायेंगे
Also Read: BPSC Assistant Recruitment: बीपीएससी ने निकाली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
मुख्य परीक्षा के विषयों की बदली संरचना
-
विषय-पूर्णांक- परीक्षा की अवधि (घंटा)- प्रकृति
-
वैकल्पिक विषय (बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ट))-100-तीन-क्वालीफाइंग
-
सामान्य हिंदी (लिखित)-100-तीन-क्वालीफाइंग
-
सामान्य अध्ययन पत्र-1 (लिखित)- 300-तीन- कंपीटिंग
-
सामान्य अध्ययन पत्र-2 (लिखित)- 300-तीन- कंपीटिंग
-
निबंध (लिखित) – 300-तीन- कंपीटिंग
वैकल्पिक विषय
-
आरक्षण श्रेणी-अंक (फीसदी)
-
सामान्य वर्ग 40
-
ओबीसी 36.5
-
इबीसी 34
-
एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग-32
सामान्य हिंदी
-
हर वर्ग के लिए समान रूप से 30 फीसदी
-
30 दिसंबर तक बढ़ी आवेदन तिथि
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान