BPSC 70th EXAM : अभ्यर्थी पर थप्पड़ चलाने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने दी सफाई, जानें क्या कहा

BPSC 70 th EXAM : बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक की आशंका को लेकर प्रर्दशन किया. इस दौरान डीएम ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया. अब इस मामले पर पटना जिला प्रशासन ने सफाई दी है.

By Paritosh Shahi | December 13, 2024 9:56 PM
an image

BPSC 70th EXAM : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा समाप्त होने के बाद पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा परिसर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया. बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. अब इस मामले पर पटना जिला प्रशासन ने सफाई दी है.

पटना जिला प्रशासन ने क्या कहा

पटना जिला प्रशासन ने इस मामले पर कहा कि हंगामे की सूचना मिलते ही डीएम चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.  इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया. जिस वजह से भारी अव्यवस्था हो गई. इस दौरान केंद्राधीक्षक राम इक़बाल सिंह को हार्ट अटैक आ गया. जिन्हें डीएम ने जल्द से जल्द अस्पताल भेजने का प्रयास किया. पटना जिला प्रशासन ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया. किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने की बिल्कुल मंशा नहीं थी.

भ्रम की स्थिति क्यों पैदा हुई, डीएम ने बताया

इस मामले को लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज बीपीएससी की परीक्षा थी और कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में करीब बारह हजार छात्र थे. प्रत्येक परीक्षा हॉल में 273 छात्रों के लिए योजना बनाई गई थी और प्रत्येक हॉल में एक लिफाफे में 288 प्रश्न पत्र आने चाहिए थे. हालांकि परीक्षा हॉल में भेजे गए बॉक्स में केवल 192 पेपर थे, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. एक हॉल में बॉक्स खोलने के बाद अन्य हॉल से अतिरिक्त पेपर लाने पड़े, जिससे 10 से 15 मिनट की देरी हुई.

आयोग के अध्यक्ष क्या बोले

आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा. प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ‘सौ चूहे खाकर, बिल्ली चली हज को’, संविधान पर चर्चा के दौरान ललन सिंह ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version