BPSC 70th Exam: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ ‘मार्च’ में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, देखिए वीडियो और क्या कुछ कहा

BPSC 70th Exam जनसुराज ने धरना दे छात्रों का अपना समर्थन देते हुए सरकार से अनुरोध है कि छात्रों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.

By RajeshKumar Ojha | December 26, 2024 7:48 PM
feature

BPSC 70th Exam: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद बिहार सियासी हलचलें तेज हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद तक ने परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दे चुके हैं. जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर भी आज बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पहुंचे.

जन सुराज पहले से ही इनको अपना समर्थन दे चुकी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि शुक्रवार से बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के साथ मैं भी प्रदर्शन में शामिल रहेंगे. पुलिस को जितना डंडा चलाना है चला लें, हम तब तक इस मुद्दे पर छात्रों के साथ खड़ा हूं जब तक इनको इंसाफ नहीं मिल जाता है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं छात्रों के आंदोलन में सबसे आगे चलने को तैयार हूं. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्र चाह रहे हैं कि कल मार्च निकाला जाए तो मैं इसके लिए तैयार हूं. हर तरह से तैयार हूं. पुलिस की लाठी में कितना दम है वह कल पता चल जायेगा. दरअसल, प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से अपील की कि सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दीजिए, लेकिन, छात्र इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने कल ही मार्च में शामिल होने का एलान कर दिया.

देखिए वीडियो क्या कुछ कहा

मनोज भारती भी बुधवार को मिले थे

जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती बुधवार की रात गर्दनीबाग पहुंचकर पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे BPSC छात्रों से मुलाकात कर उनको भरोसा दिलाया कि पूरी जन सुराज पार्टी उनके साथ खड़ी है. इसके साथी उनकी पार्टी उन्हें हर संभव मदद करेगी. इससे पहले छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए अध्यक्ष मनोज भारती ने 22 दिसंबर को BPSC सचिव को पत्र लिखकर मांग की थी कि BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा ली जाए.

ये भी पढ़ें.. बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, पढ़िए एकलव्य के अंगूठा की क्यों कर रहे चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version