BPSC अध्यक्ष से बिहार के राज्यपाल ने फोन पर क्या की बात? पप्पू यादव ने गर्वनर से मुलाकात के बाद बताया
BPSC Protest News: बिहार के गवर्नर ने बीपीएससी के अध्यक्ष से फोन पर बात की है. पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि क्या बात हुई है...
By ThakurShaktilochan Sandilya | December 30, 2024 11:59 AM
BPSC Protest News: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थी रविवार को सीएम हाउस का घेराव करने पटना की सड़कों पर उतरे तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बिहार का सियासी पारा भी इससे चढ़ा हुआ है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की. पप्पू यादव ने मीडिया को इसकी जानकारी दी और बताया कि पटना के डीएम और एसपी को वो बुलाएंगे और पूछेंगे कि लाठीचार्ज करने की नौबत क्यों आयी. वहीं बीपीएससी के अध्यक्ष से राज्यपाल की क्या बात हुई, यह भी पप्पू यादव ने बताया है.
पप्पू यादव राज्यपाल से मिले, बोले…
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताया कि राज्यपाल ने मेरे सामने बीपीएससी के अध्यक्ष से मेरे सामने बातचीत की. लंबी बात चली और सटीक मुद्दे पर बात हुई है. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि छात्रों पर केस क्यों हुआ और लाठी क्यों चली? जिसपर राज्यपाल ने कहा है कि इसकी जांच होगी और मुख्यमंत्री से भी वो बात करेंगे. बीपीएससी के अध्यक्ष को भी राज्यपाल ने बुलाया है.
पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष का कहना था कि कोई गेलीगेट उनसे मिलने आने वाला था. वहीं पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर जमकर हमला किया. मीडिया से बातचीत में उन्होनें कहा-‘ इस आंदोलन को एक फ्रॉड किशोर ने बेच दिया. पदाधिकारी के साथ पैसे का सांठगांठ किया और सरकार के साथ मिलकर इस आंदोलन को बेच दिया.’
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को प्रशांत किशोर गांधी मैदान में छात्रों के साथ जुटे और सीएम हाउस का घेराव करने निकल गए. पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. इसमें कई छात्र जख्मी हुए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.