BPSC Exam: दोबारा होगी बीपीएससी की परीक्षा! मंत्री का ऐलान, बोले- 1% भी गड़बड़ी…
BPSC Exam News: बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पर निष्पक्ष जांच जारी है. जहां गड़बड़ी मिली आयोग ने उस सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है.
By Paritosh Shahi | December 19, 2024 11:17 PM
BPSC Exam News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा की पेपर लीक हुई है इसलिए बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए. दरअसल, 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बापू परीक्षा परिषद केंद्र पर पेपर मिलने में देरी के कारण परीक्षा बाधित हुई, इसके कारण यहां की परीक्षा रद्द कर दी गई. अब बिहार भर के अभ्यर्थी सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार में सूचना प्रावैधिकी और एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि सरकार अभ्यर्थियों की सभी मांग पर ध्यान दे रही है. मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
संतोष सुमन बोले- 1% भी गड़बड़ी मिलने पर दोबारा होगी परीक्षा
बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस वक्त जांच चल रही है. हम समझते हैं कि बीपीएससी का आयोग सक्षम है. जो भी न्यायसंगत होगा उसी अनुसार निर्णय लिया जायेगा. एक सेंटर का परीक्षा रद्द हुआ है. अभ्यर्थियों की शिकायत को आयोग सीरियसली ले रहा है. मंत्री से जब पूछा गया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि परीक्षा हॉल में कुछ लोगों के हाथ में मोबाइल दिख रहा है तो यह संभव है कि फोटो लेकर वायरल किया गया हो. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने देगा. फिर भी अगर गड़बड़ी मिलती है तो पुनः परीक्षा होगी.
क्या बोले थे आयोग के अध्यक्ष
बीपीएससी ने प्रश्नपत्र लीक की खबरों को अफवाह करार दिया था. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई परीक्षा रद्द कराने की मांग पर कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा था कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएग. प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.